लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर शहर का पूरा माहौल भक्तिमय है. राज्य के कई बड़े राजनीतिक घरानों में भी छठ का आयोजन हो रहा है. पटना में कांग्रेस एमएलसी ज्योति कुमारी के यहां भी महापर्व छठ हो रहा है. इस मौके पर यहां ज्योति कुमारी के समधी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अपने भाई और राज्य सरकार में मंत्री पशुपति कुमार पारस और बेटे चिराग पासवान समेत पूरे परिवार के साथ शामिल हुए. चिराग पासवान ने भी ज्योति कुमारी को अर्घ्य भी दिलाया. घाट पर पहुंचने समय चिराग पासवान दउरा लेकर अपने माथे पर आते दिखाई पड़े.

इधर, छठ महापर्व के मौके पर गुजरात के अहमादाबाद में रहने वाले बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी लोगों के लिए शहर में हांसोल स्थित इंदिरा ब्रिज के नीचे पूजा का घाट बनाया गया है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज मंगलवार को सूर्य को सायंकालीन अघर्य से पहले इस घाट का उद्घाटन किया. इस दौरान सुशील मोदी भी मौजूद थे.
गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग और अहमदाबाद महानगरपालिका ने मिलकर ढाई किलोमीटर लंबे छठ पूजा घाट को विकसित किया है. रूपाणी ने गत वर्ष गुजरात में रहने वाले बिहारियों की छठ पूजा के लिए इसकी घोषणा की थी. 13 करोड़ के खर्च से तैयार छठ पूजा के घाट का श्रद्धालुओं का लंबे समय से इंतजार था.

इंदिरा ब्रिज पर छठ पूजा के आयोजक छठ महापर्व समन्वय संघ के अध्यक्ष डॉ महादेव झा ने बताया कि नवनिर्मित घाट पर करीब 1000 छठ व्रती एक साथ नदी में पूजा के लिए खड़े रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों से यहां पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. घाट के बनने से ज्यादा से ज्यादा लोग छठ पूजा के लिए यहां आ सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह गुजरात की ओर से छठ पूजा के अवसर पर उपहार के समान है.
RECOMMENDED
CM नीतीश ने दी छठ की शुभकामनाएं, घाटों का किया निरीक्षण, कहा: महापर्व से सीखें आत्मानुशासन
VIDEO: अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य, नदी-तालाबों के तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब