दूध पीने के कितने फायदे हैं ये शायद बताने की जरूरत नहीं है. रोजाना दूध पीने से न सिर्फ आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं, बल्कि यह शरीर की हर जरूरत को पूरा करता है. अबतक हमने गाय का, भैंस, बकरी का दूध सुना था, लेकिन क्या आपने कॉकरोच के दूध के बारे में सुना है? लेकिन क्या आप जानते हैं गाय के दूध से भी ज्यादा ताकतवर कॉकरोच का दूध पीनेवाले होते हैं.

फूड वर्ल्ड में आजकल अजीबोगरीब शोध सामने आ रहे हैं. आजकल कब कौन सा नया ट्रेंड शुरू हो जाए, कोई नहीं जानता. ऐसे ही अब नई चर्चा सुपरफूड कॉक्रोच मिल्क की है. हम बताते हैं कि आखिर ये सुपरफूड क्या है और इसके फायदे क्या हैं.
रेग्यूलर सेक्स से हर क्षेत्र में मिल सकती है आपको सक्सेस, जानिए कैसे
हाल ही हुए एक रिसर्च में यह पता चला है कि कॉक्रोच के शरीर में मिल्क के क्रिस्टल्स पाए जाते हैं. दरअसल ये क्रिस्टल्स बेबी कॉक्रोचों का खाना होता है, जिसमें काफी मात्रा में प्रोटीन उपलब्ध होता है. वहीं इंटरनेशनल यूनियन ऑफ क्रिस्टलोग्राफी के द्वारा पब्लिश एक रिपार्ट के अनुसार, ये मिल्क क्रिस्टल इंसानों के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकते हैं.
बिहार के छोटे से गांव की आठवीं पास लड़की गत्ते से सजावटी सामान बनाकर बनी सफल उद्यमी
ये दूध पैसीफिक बीटल कॉकरोच से मिलता है. इस कॉकरोच के शरीर में एक ऐसा दूध बनता है जिसमें प्रोटीन क्रिस्टल्स होते हैं. जिसे ये जन्म से पहले ही अपने इंब्रॉएज को पिलाते हैं. इसमें प्रोटीन, फैट, शूगर की मात्रा होती है. अगर आप इसके प्रोटीन सीक्वेंस को देखें तो आप पाएंंगे कि इनमें सभी प्रकार के जरूरी अमीनों एसिड मौजूद होते हैं.
कई रोगों के लिए रामबाण है बासी रोटी, फेंके नहीं दवा के रूप में करें इस्तेमाल
भारतीय वैज्ञानिकों की खोज
आपको बता दें कि यह खोज बाहर देश के वैज्ञानिकों ने नहीं बल्कि हमारे भारतीय वैज्ञानिकों ने की है. हाल ही में भारतीय वैज्ञानिकों ने एक चौकाने वाली रिसर्च की है. इस अध्यन के अनुसार कॉकारोच का दूध, गाय के दूध से चार गुना फायदेमंद होता है.इस शोध की मानें तो कॉकरोच के दूध में पैसीफिक बीटल होता है. जिसका प्रयोग प्रोटीन सप्लीमेंट के रूप में किया जा सकता है.
इन पांच को खिलाएंगे खाना तो कभी नहीं आएगी कंगाली
कॉकरोच के दूध में होती है प्रोटीन क्रिस्टल नाम की धातु
वैज्ञानिकों के अनुसार, कॉकरोच का दूध एक बेहतरीन सुपरफूड है. ये इकलौती ऐसी प्रजाति है जिसके जन्में बच्चे हमेशा जवान रहते हैं. स्टडी पर फोकस करने वाले सनचारी बनर्जी ने कहा कि कॉकरोच के दूध में प्रोटीन क्रिस्टल नाम की एक धातु मिली होती है. जो एक प्रकार के खाने की तरह बनी है. इसमें प्रोटीन, फैट और चीनी मिलाई जाती है.
शादी कर रहें तो कुंडली छोड़िए ये 5 मेडिकल टेस्ट पहले कराये, नहीं पड़ेगा पछताना
रेड मीट से ज्यादा फायदेमेंद होता कॉकरोच का दूध
वैसे देखा जाए तो ये पहली बार नहीं कि वैज्ञानिक ने इस तरह का कोई खुलासा किया हो, इससे पहले भी पिछले साल आॅक्सफोर्ड यूनविर्सिटी ने भी कुछ इसी प्रकार के शोध का खुलासा करते हुए बताया था कि कॉकरोच का दूध, रेड मीट से ज्यादा फायदेमंद होता है.
THE newest product sparking a superfood craze is billed as one of the most nutritious substances on earth. But there’s a catch.but one bizarre “superfood” is back, two years after it first debuted Cockroach milk.