राजधानी पटना स्थित बापू भवन सभागार में आयोजित बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा की जब तक केंद्र में नरेंद्र मोदी की और बिहार में नीतीश कुमार व भाजपा की सरकार है एससी/एसटी के साथ कभी अन्याय नहीं होगा. संविधान प्रदत्त आरक्षण और एससी/एसटी एक्ट पूरी मजबूती के साथ लागू रहेगा.
दलित सेना की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री ने 15 वर्षों तक बिहार में राज करने वाले राजद पर दलितों के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि किनके राज में लाइन में खड़ा कर दलितों की हत्या कर दी जाती थी? लक्ष्मणपुर बाथे में 58, पटना के हैबसपुर में 10, शंकर बीघा में 23, नारायणपुर में 11 और मियांपुर में 35 दलितों का नरसंहार किसके राज में हुआ? जब से नीतीश कुमार व भाजपा की सरकार आयी, क्या एक भी दलित मारा गया?
अम्बेडकर जयंती के अवसर पर दलित सेना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में संबोधित करते हुए। pic.twitter.com/Jb6aPAeTE0
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 14, 2018
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, जब बिहार में हम लोगों को काम करने का मौका मिला तो पंचायत चुनाव में जो आरक्षण खत्म कर दिया गया था उसे लागू किया, रविदास समाज की हजारों महिलाओं को ममता दीदी के तौर पर बहाल किया, अनुसूचित जाति के लोगों को टोला सेवक नियुक्त किया, प्रमोशन और बिहार की न्यायिक सेवा में आरक्षण लागू किया.
सुशील मोदी ने कहा, आरक्षण अंबेडकर और गांधी की देन हैं. इसे कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती है. अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण कानून 1989 में उस बीपी सिंह की सरकार ने बनायी, जिसमें भाजपा भी शामिल थी. इस कानून को 2015 ने नरेंद्र मोदी की सरकार ने और मजबूत बनाया. आरक्षण और एससी/एसटी एक्ट दो ऐसे हथियार हैं, जो दलितों को ताकत देता है, इसे कोई खत्म नहीं कर सकता है.
Addressing the Baba Sahab Dr. Bhim Rao Ambedkar Jayanti celebration held at Bapu Bhawan Auditorium in Patna. Deputy Chief Minister of Bihar, Sushil Kumar Modi said that as long as there is Narendra Modi in the center and Nitish Kumar in BJP and the BJP government in SC / ST There will never be injustice with Constitutional reservation and SC / ST Act will be implemented with full force.